मूत्राशय कैंसर क्या है और इसका इलाज कैसे होता है ? मूत्राशय कैंसर का खर्चा कितना होता है ?
मूत्राशय कैंसर का इलाज (Bladder Cancer Treatment)
एक अनुसंधान से यह देखा गया है की कैंसर की बीमारी बहुत ही तेज़ी से बढ़ रही है, जिसके चलते बहुत से लोग इसकी वजह से अपनी जान भी गवा रहे हैं | पर यह भी सच है की अगर इसका पता समय पर लग जाए तो स्तिथि में सुधार आने की सम्भावना भी बढ़ जाती है | आज हम एक ऐसे ही कैंसर की बात करने जा रहे हैं मूत्राशय कैंसर | इसकी जानकारी होना बहुत ही ज़रूरी है | सबसे पहले तो आपको सबसे उच्च Urologist in Ludhiana से सम्पर्क करना चाहिए, जिससे की आपको यह पता लगेगा की सारी स्थिति कैसे सही होगी |
मूत्राशय कैंसर के इलाज में कितना खर्च आता है ?
जब आप सबसे best hospital in ludhiana की खोज कर रहें है तो आपको हर हस्पताल की सही से जानकारी प्रपात कर लेनी चाहिए | जिसमें की आपको स्थिति कितनी गंभीर है और आपके इलाज के लिए किस तरह का उपचार सही होगा | इन सबको देखते हुए डॉक्टर आपको सही से बतायंगे की कोनसा इलाज आपको करवाना चाहिए | इस समस्या की औसत लगत Rs 20,000 से शुरू होती है जो की कीमोथेरेपी के लिए होती है | अगर आपकी स्थिति ज़्यादा गंभीर है तो डॉक्टर उसी के मुताबिक आपको बातयेंगे की आपको और कोनसी ट्रीटमेंट चाहिए |
मूत्राशय कैंसर (Bladder Cancer) का इलाज कैसे किया जाता है?
मूत्राशय कैंसर (Bladder Cancer) के इलाज के लिए बहुत सी अलग-अलग चीज़ों को ध्यान में रखा जाता है | इसके लिए डॉक्टर बहुत सी चीज़ों को ध्यान में रखते है जैसे की:
- कैंसर का चरण और ग्रेड
- कैंसर का प्रकारमरीज के सामान्य स्वास्थ्य
- मरीज का चिकित्सा का इतिहास कैसा है
डॉक्टर आपके इलाज के लिए बहुत सी अलग चीज़ों का भी ध्यान रखते हैं और जिसके लिए कुछ ज़रूरी टेस्ट बोले जाते हैं | टेस्ट रिपोर्ट की आने के बाद डॉक्टर आपको सही ट्रीटमेंट की तरफ लेके जाते है | चलिए जानते है ब्लैडर कैंसर के लिए कोनसी ट्रीटमेंट दी जाती है:
- कैस्टेक्टॉमी सर्जरी (castectomy surgery)
- कीमोथेरेपी (Chemotherapy)
- रेडिएशन थेरेपी (Radiation Therapy)
- इम्यूनोथेरेपी (Immunotherapy)
इन सबको ध्यान में रखते हुए आपको सबसे श्रेष्ठ ट्रीटमंट का विकल्प दिया जाएगा | कैंसर कोशिकाओं को हटाने या नष्ट करने के लिए सर्जरी या विकिरण उपचार का उपयोग किया जा सकता है | तो यह ज़रूरी है की आप डॉक्टर को पूछें की Ureteric cancer Surgery In Ludhiana, आपकी स्थिति के लिए सबसे लाभकारी है की नहीं |
मूत्राशय कैंसर क्या है?
मूत्राशय कैंसर की शुरुआत मूत्राशय के अंदर की कोशिकाओं में होती है। यह किसी को भी, किसी भी उम्र में हो सकता है। लेकिन ज्यादातर मामले वृद्ध पुरुषों में होते हैं। मूत्राशय का कैंसर महिलाओं को भी हो सकता है। इसके सामान्य लक्षण पेशाब में दर्द, पेल्विक एरिया में दर्द, पीठ में लगातार दर्द की शिकायत है। अगर आपको ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
मूत्राशय कैंसर के लिए कोनसे टेस्ट किए जाते है ?
मूत्राशय कैंसर या ब्लैडर कैंसर की ट्रीटमेंट के लिए अलग-अलग तरह के टेस्ट की मदद ली जाती है | जैसे की:
आपकी पिछली बीमारी की जानकारी ली जाती है और पारिवारिक बीमारी
डॉक्टर आपके लक्षणों के बारे में पूरी तरह से पूछते हैं, जैसे की कब शुरू हुए और कितने गंभीर हैं
पूरी तरह से जानकारी प्रपात करने के लिए डॉक्टर दूसरी चीज़ों के बारे में भी जानते है जैसे की आप धूम्रपान करते हैं या नहीं | इसके इलावा कुछ और ज़रूरी टेस्ट भी किए जाते हैं जैसे की:
- यूरिन टेस्ट (Urine Test)
- इमेजिंग स्कैन (Imaging Scan)
- सिस्टोस्कॉपी (Cystoscopy)
- बायोप्सी (Biopsy)
- इंट्रानर्वस यूरोग्राम (Intravenous Urogram)